जब भी आप लोन लेने जाते हैं तो आपकी आय के आलावा कई सारी चीजें हैं जो देखी जाती है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है क्रेडिट स्कोर। क्रेडिट स्कोर एक ऐसी चीज है जिसके आधार पर आपको ब्याज दरों में तो छूट मिलती ही है साथ ही उसके आधार पर ही तय होता है कि आपको कितना लोन मिलेगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ा सकते है, तो आप सही जगह आए हैं। इस ब्लॉग में हम आपको क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के कुछ आसान तरीके बताएँगे और साथ ही यह भी बताएँगे कि आप अगर लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो कहाँ से बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
1) समय पर बिल का भुगतान
अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ सामान ख़रीदा है चाहे EMI पर या पूरा पैमेंट करके, आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपको अपने सभी बिलों के भुगतान समय पर करने है। अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर इसका बुरा असर होगा और आपका क्रेडिट स्कोर गिरने लगेगा। अक्सर लोग इसे अनदेखा कर देते हैं और अपना सिबिल स्कोर खराब कर लेते हैं।
2) क्रेडिट कार्ड का ज़रूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें
अगर आपको ये लगता है कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट जितनी है वो सारा हर महीने इस्तेमाल कर लेने से क्रेडिट स्कोर बढ़ता है तो आप गलत हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब बहुत ज़रूरी हो। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी भी क्रेडिट कार्ड का केवल 30% ही हर महीने इस्तेमाल करना चाहिए। इससे जब आपका क्रेडिट रिपोर्ट छपता है तो एजेंसी को यह पता चल जाता है कि आप ज़रूरी और गैर ज़रूरी खर्चों में फर्क करना जानते हैं और बहुत ज़िम्मेदारी से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। और इसी से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है।
3) समय-समय पर क्रेडिट स्कोर चेक करें
आपको कोशिश यह करनी है कि हर महीने आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें। ऐसा करने से आपको पता रहता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बढ़- घट रहा है। आपको इस बात से नहीं डरना है कि आपका क्रेडिट स्कोर कम हो गया है तो क्या अब क्या होगा? आपका क्रेडिट स्कोर हमेशा बदलता रहता है इसलिए आपको कोशिश करनी है कि आप अपना क्रेडिट स्कोर इम्प्रूव करते रहे। कई बार हो सकता हैं कि आपके सिबिल रिपोर्ट में कोई त्रुटि के कारण आपका सिबिल स्कोर कम हो गया हो। इसके लिए आप क्रेडिट कम्पनी से सम्पर्क करें और इस गलती को ठीक करवाएं।
4) सोच समझ कर लोन लें
कई बार बड़ी ज़रूरतों के लिए लोन की आवश्यता पड़ती है और एमर्जेन्सी में हम बिना सारी शर्तों को पढ़े गलत जगह से लोन ले लेते हैं। जिससे बाद में लोन की रकम चुकाते वक़्त अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करता पड़ता है। कई बार जो लोन हमने लिया है उसका इंट्रेस्ट रेट इतना ज्यादा होता है कि लोन की रकम का भुगतान करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए सोच समझ कर आपको अपने लोन एजेंसी को चुनना है। आप अपनी सभी ज़रूरतों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप PaySense ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर्सनल लोन कैसे लें?
आप PaySense ऐप की मदद से घर बैठे बस कुछ क्लिक्स में लोन ले सकते हैं। इसके लिए अब आपको बैंक की लम्बी लाइनों में लगने की ज़रूरत नहीं है। और अगर आपका क्रेडिट स्कोर जीरो है तब भी आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करना पड़ता है। इसके लिए आवेदनकर्ता की एम्प्लॉयमेंट स्टेटस और उसके महीने की आय पर ध्यान दिया जाता है, इसके बाद ही आवेदनकर्ता को लोन के लिए योग्य या अयोग्य ठहराया जाता है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है-
- पहचान पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, इत्यादि)
- अड्रेस प्रूफ (बिजली-पानी का बिल, आधार कार्ड इत्यादि )
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
आप Paysense के ऐप पर जाके खुद भी अपनी योगयता जांच सकते हैं, Paysense से लोन अप्रूव करवाने के लिए कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है-
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
- आवेदक का कोई इनकम सोर्स होना चाहिए(Salaried person हैं तो 18000 प्रतिमाह और Self-Employed हैं तो 20000 रुपए प्रतिमाह)
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
इसके अतिरिक्त अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो आपको लोन के ब्याजदरों पर विशेष छूट भी मिल सकती है इसके साथ ही आप जितना ज्यादा क्रेडिट स्कोर रखेंगे तो आपको ज्यादा लोन मिलने की संभावना भी रहेगी। कई बार बढ़िया क्रेडिट स्कोर देखकर बैंक वाले खुद आपको ऑफर देते हैं लोन के लिए। इसलिए क्रेडिट स्कोर जितना बढ़ सके उतना अच्छा होता है।
यह ऐप आपको अच्छे अनुभव प्रदान करेगा। Here is the app link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gopaysense.android.boost
Paysense website link- https://www.gopaysense.com/
Anil Sumra
Anil Sumra is a Digital Marketing Expert with more than 10 years of experience. He loves to write on various financial topics online to create financial awareness. He holds a bachelor’s degree in Finance & Management.
Search
Recent Posts
About PaySense
Apply for Loans of upto ₹5 Lakhs easily using your phone or laptop, and pay back on low EMIs